रामनगर, मई 14 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की पुरातन छात्र समिति सरकार के सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण पोर्टल पर पंजीकृत हो चुकी है। प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे ने बताया कि समिति का पंजीकरण होना महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसका लाभ महाविद्यालय को भविष्य में अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस समिति के माध्यम से महाविद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं के अनुभवों से महाविद्यालय के विकास में प्रगति होगी। समिति की संयोजक डॉ.लोतिका अमित को बनाया गया है और सदस्य डॉ.देव आशीष, डॉ.मनोज नैलवाल व डॉ.हिमावती पन्त को बनाया गया है। सोसाइटी पंजीकरण प्रमाणपत्र पुरातन छात्र समिति के अध्यक्ष गणेश रावत ने महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...