प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी की राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं ने परिसर की सफाई की। स्वयंसेवकों ने परिसर की सफाई कर गांव, समाज तथा राष्ट्र को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही स्वयंसेवको को विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग क्विज 2026 में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। इस स्वच्छता अभियान में एनसीसी के कैडेटों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. वीरेंद्र मिश्र, डॉ. देवेंद्र नारायण पांडेय, डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. रागिनी सोनकर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...