बेगुसराय, जुलाई 28 -- बेगूसराय। भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के द्वारा 30 जुलाई को गांधी मैदान पटना में विश्वकर्मा राजनीतिक अधिकार महारैली होगी। महासंघ के मीडिया प्रभारी विधान प्रिय रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले से भी हजारों की संख्या में लोग पटना पहुंचेंगे। इसके लिए जिले के सभी 18 प्रखंडों के पंचायतों व गांव में जनसंपर्क जिला कमेटी के नेताओं द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आबादी के हिसाब से राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने, विश्वकर्मा निगम बोर्ड का गठन करने सहित अन्य मांगों को लेकर महारैली का आयोजन किया गया है। महासंघ के महासचिव श्रीनिवास शर्मा, कोषाध्यक्ष राजा करण शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, प्रो. हेमंत शर्मा, उमाशंकर शर्मा, चंद्र किशोर शर्मा, अशोक शर्...