रुद्रपुर, दिसम्बर 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। वार्ड-26 की पार्षद सन्नो बेगम के निवास स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक की। जिसमें 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ होने महारैली को लेकर चर्चा हुई। रविवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ममता रानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखें। प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि आपसी मतभेद दूर करके कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए निष्ठा, लगन, समर्पण और ईमानदारी के साथ प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित होने वाली महारैली में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर अनिल शर्मा, अरविंद सक्सेना आदि मौजूद रहे। नरेश सागर, सोहेल खान, पूर्व नदीम खान, इरफान खान, शाहिद खान, ...