पीलीभीत, दिसम्बर 11 -- पीलीभीत। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में 14 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम और महारैली के बारे में विमर्श किया। महारैली की तैयारियों का जायजा लेकर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम के स्वागत के बाद हुई बैठक में राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि देश विषम परिस्थितियों में गुजर रहा है। आरोप लगाते हुए कहा कि एसआईआर के जरिये पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समुदायों के वोट काटे जा रहे हैं। बृज जोन से बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस की दिल्ली महारैली में शामिल होंगे। कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सुझावों की अनदेखी की गई तो जनता के साथ मिलकर जनता की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेंगें। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा न...