नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने मौजदूा सरकार के विरोध में वोट चोरी के खिलाफ आयोजित होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली की तैयारी कर रही है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं, पूर्व विधायकों, जिला व ब्लॉक अध्यक्षों, निगम पार्षदों और विभिन्न अग्रिम संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली के हर बूथ से कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में महारैली में भाग लेंगे और भाजपा तथा चुनाव आयोग की कथित वोट चोरी की साज़िश का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा और मत प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने का अभियान ह...