झांसी, जनवरी 29 -- झांसी, संवाददाता बजरंग कॉलोनी में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ में सुबह के सत्र में संतोष सोनी राजेंद्र गुप्ता डॉक्टर नीरज प्रज्ञा श्रीवास्तव संजू विष्णु ने मुख्य यजमान सरस्वती संजय दुबे के साथ मिलकर आहुतियां दीं। आचार्यों ने मंत्रोच्चारण किए। यज्ञचारों ब्रह्मानंद दुबे ललित मिश्रा व साथियों ने विधि विधान से यज्ञ कराया। इसके बाद श्रीमद् भागवत में आचार्य हरवंश दास जी महाराज ने कहा कि महारास की लीला वास्तव में भक्त के भगवान से मिलन की लीला है भगवान की इस लीला को देखने के लिए स्वयं शिव गोपेश्वर रूप में पधारे ब्रह्मा जी सहित समस्त देवता इस रास में आए रास पंचम अध्यायी का जो निरंतर पाठ करता है उसके सारे देहिक रोग नष्ट हो जाते हैं यह रस पंचम अध्यायी वास्तव में भागवत का प्राण है गोपियों ने बिरह मैं गाए गोपी गीत का वर्णन करते हुए कह...