प्रयागराज, अप्रैल 23 -- महाराष्ट्र के पालघर जिले के प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी के दौरान धोखाधड़ी कर फरार आरोपी संगमलाल विश्वकर्मा को एसटीएफ लखनऊ ने बुधवार की सुबह प्रयागराज के लालापुर से गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र पुलिस संबंधित न्यायालय से आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अपने साथ चली गई। सीओ एफटीएफ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पचवर थाना लालापुर निवासी संगमलाल विश्वकर्मा छह वर्षों से पालघर महाराष्ट्र में सपरिवार रह रहा था। वहीं पर टीपीएच कंजुमर प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अकाउंटेंट था। ग्राहकों को बेची गई सामग्री के बिल का भुगतान अपनी पत्नी के खाते में करवा लेता था। कंपनी के मालिक ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...