लखनऊ, नवम्बर 7 -- फर्जी मार्कशीट-डिग्री बनाने वाले गिरोह के मुखिया व मोनाड यूनिवर्सिटी के मालिक विजेन्द्र हुड्डा के सम्पर्क में महाराष्ट्र के कई शिक्षा संस्थान भी थे। इन संस्थाओं के लिए भी फर्जी मार्कशीट व अंकपत्र बनाने का खेल हुआ। इस नई जानकारी के बाद ईडी ने इन संस्थाओं का भी ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। साथ ही चिन्हित संस्थाओं से कई दस्तावेज भी मांगे गए हैं। इसके अलावा विजेन्द्र व उनके अन्य करीबियों से भी ईडी जेल में पूछताछ करेगी। ईडी ने इस फर्जीवाड़े में गुरुवार सुबह हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी, उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कालेज के अलावा लखनऊ, फरीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत, मेरठ और दिल्ली समेत 16 स्थानों पर छापा मारा था। यह कार्रवाई गुरुवार देर रात खत्म हो गई थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक इन सभी स्थानों से 50 से अधिक कम्प्यूटर, लैपटाप व अन्य ...