गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह (लालू) के नेतृत्व में महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के सामने स्थित प्रतिभा पर पुष्पांजलि कर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा कि जब देश संकट में था उस वक्त महाराणा प्रताप ने मुगलों को मार भगाने का गौरवशाली इतिहास रचते हुए राष्ट्र और सनातन की रक्षा की थी। भारतीय सेना आज उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर दुश्मन देश को मिटाने का कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि सुनील सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उग्रसेन सिंह प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल प्रांत, कार्यक्रम संयोजक कैलाश सिंह सहित आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारती...