मऊ, नवम्बर 8 -- इंदारा,हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के पवहारी जी महाराज मंदिर परिसर महुआर बसगितिया में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कल यानि नौ नवंबर को होगा। मुख्य अतिथि गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही है। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को युवा नेता अनूप सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। अनूप सिंह कहा कि महाराणा प्रताप ने स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष किया और त्याग एवं पराक्रम से इतिहास में अमर हुए। उनकी जीवनगाथा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। प्रतिमा अनावरण समारोह को सफल बनाने के लिए महाराणा प्रताप समिति के सदस्यों को सजावट एवं व्यवस्थाओं पर सुझाव दिए तथा स्मारक स्थल और निर्माणाधीन हेलीपै...