मुजफ्फर नगर, मई 9 -- महाराणा प्रताप की जयंती पर गांव राजपुर-छाजपुर शिविर में 46 ग्रामीणों ने रक्तदान किया। सचिवालय में लगाए गए शिविर में 46 महिलाओं व पुरुषों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में अनिरुद्ध प्रधान, ठा. दुष्यंत सिंह, जितेंद्र राणा, सन्दीप सिंह, अमित राजपूत, धीरसिंह, ठा. कानसिंह के अलावा डाक्टरों की टीम मौजूद रही। टीम द्वारा रक्तदान करने वालों को महाराणा प्रताप की फोटो वाली टी शर्ट, हेलमेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...