काशीपुर, दिसम्बर 26 -- काशीपुर। शहर के मुख्य चौराहा महाराणा प्रताप चौक का सौंदर्यीकरण करने को लेकर शुक्रवार को मेयर दीपक बाली ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद फरवरी माह से चौराहे का सौंदर्यीकरण शुरू हो जाए। यह चौराहा काशीपुर की आन बान और शान है। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में पौधारोपण, फैंसी लाइट के साथ-साथ गुरुद्वारा होने के चलते आरओबी के नीचे आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए थोड़ा पार्किंग क्षेत्र भी रखा जाएगा। एक सवाल के जवाब में महापौर ने कहा कि शहर में जितने भी विद्युत पोल क्षतिग्रस्त स्थिति में है। उन सभी को बदलने की कार्रवाई चल रही है और विद्युत विभाग ने 1000 पोल खरीदने की व्यवस्था की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...