अलीगढ़, अक्टूबर 18 -- महाराणा प्रताप के बोर्ड पर डाला पेंट n आक्रोशित लोगों ने किया जाम लगाने का प्रयास n बोर्ड के पास सोलर लाइट लगाने के िलए दिया ज्ञापन मडराक, संवाददाता। महाराणा प्रताप सिंह के फोटो पर पेंट लगाने से ठाकुर समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने आगरा रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। आक्रोशित लोगों ने अराजक तत्वों को जल्द पकड़ने के लिए थाने में तहरीर दी है और बोर्ड के पास एक सोलर लाइट लगाने के लिए अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। मडराक थाना क्षेत्र के गांव कोठिया मोड़ पर आगरा रोड स्थित ठाकुर समाज के पूर्वज महाराणा प्रताप सिंह का बोर्ड लगा हुआ है। रात को अराजक तत्वों द्वारा बोर्ड पर बने महाराणा प्रताप सिंह के फोटो पर पेंट लगा कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया किया। रात में ही लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर ...