मधुबनी, जनवरी 20 -- मधुबनी। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 429 वीं पुण्य तिथि 19 से 29 जनवरी तक संपूर्ण बिहार में मनाया जाएगा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सह संस्थापक क्षत्रिय एकता परिषद के मिथिलांचल प्रभारी (उत्तर बिहार) श्याम कुमार सिंह ने कहा है कि महाराणा प्रताप की वीरता, शौर्य, त्याग, व पराक्रम को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पखवाड़ा मनाया जाना है । ताकि उनके आदर्शों, विचारों को जनअभियान का रूप मिले। 19 जनवरी को उनका पुण्य तिथि चर्चित है, किन्तु मेवाड़ के राजपरिवार 29 जनवरी को मनाते हैं क्योंकि विक्रम संवत 1653 माघ एकादशी के अनुसार 29 जनवरी है। इसलिए इसे पखवाड़ मनाया जाय यह निर्णय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रांतीय स्तर पर है। उन्होंने कहा है कि जिन्हें जहां हो वहां जिस स्तर पर हो महाराणा प्रताप को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सु...