बेगुसराय, मई 20 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। महाराणा प्रताप की जयंती 29 मई, 2025 को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय गढ़हरा के समाजसेवियों ने लिया है। मंगलवार को आयोजित बैठक में रिटायर्ड शिक्षक सह समाजसेवी मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि स्थानीय कई स्कूलों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के द्वारा भाषण की प्रस्तुति होगी। सभी प्रतिभागियों को अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। भाषण का विषय होगा महाराणा प्रताप के स्वाभिमान से सीख। मौके पर एचएम सिकंदर कुमार पासवान, सुरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार सिंह, सुधीर कुमार वर्मा, मो खालिद सैफुल्लाह रहमानी, मो दानिश महबूब, शिवजी कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...