गंगापार, मई 9 -- मां भारती के अमर सपूत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर शुक्रवार को बरई शिव से दर्जनों युवाओं की अगुवाई में शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान क्षेत्रीय युवाओं ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके त्याग एवं बलिदान को नमन किया। महाराणा प्रताप को अपना आदर्श मानते हुए आगे बढ़ने की शपथ ली। सोरांव तहसील मुख्यालय के समीप स्थित बरई शिव गांव में महाराणा प्रताप की जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा बरई शिव गांव से प्रारंभ होकर सोरांव, होलागढ़ मोड तिराहे से वापस गांव पहुंच कर समापन हुआ। प्रतियोगी छात्र सर्वेश सिंह राजपूत ने कहा कि वीर सपूत महाराणा प्रताप के त्याग एवं बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। महाराणा प्रताप ने जंगल में रहकर घास की रोटी खाई परंतु मुगलों की अधीनता ...