बुलंदशहर, मई 10 -- क्षत्रिय समाज ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान शहर में महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही सदर तहसील के निकट स्थित महाराणा प्रताप पार्क में सुबह यज्ञ कर। वहीं, दोपहर के समय शोभायात्रा निकालकर क्षत्रिय समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। राजपूत सभा के संरक्षक एडवोकेट सूर्य प्रकाश सिंह, अध्यक्ष फूल सिंह सोलंकी ने बताया कि शोभायात्रा डीएवी तिराहा, अंसारी रोड चौराहे, कालाआम चौराहे होते हुए भूड़ चौराहे, चांदपुर रोड होते हुए वापस महाराणा प्रताप चौराहे पर आकर समापन हुआ। सांसद डा. भोला सिंह, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, कार्यक्रम संयोजक प्रशांत, ठा. सुनील सिं...