प्रयागराज, मई 10 -- फाफामऊ, संवाददाता। राजपूताना सेवा समित फाफामऊ शांतिपुरम के तत्वाधान में धूमधाम से महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। मारवाड़ी वेशभूषा में घोड़ों पर सवार लोगों ने जुलूस निकाला। जुलूस गद्दोपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज से शुरू होकर लेबर चौराहा, फाफामऊ बाजार, बाईपास होते हुए पुनः गद्दोपुर में समाप्त हुआ। जुलूस में मुख्य वक्ता सौरभ प्रताप सिंह ने मेवाड़ साम्राज्य में राणा सांगा, राणा कुम्भा, बप्पा रावल जैसे महान योद्धाओं को याद किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, संतबक्श सिंह, पिंटू सिंह, निर्दोष सिंह उर्फ गोलू, आईबी सिंह, अजीत सिंह उर्फ पिंटू, भोला सिंह, संतोष सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह एसएन सिंह सहित भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...