सीवान, मई 9 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के सिसवन बाजार पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर शुक्रवार को माल्यार्पण के साथ ही कई कार्यकम आयोजित होंगे। जयंती समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जयंती समारोह में कई जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के पहुंचने की संभावना है। स्थानीय युवाओं ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर पूरे जिले के गणमान्य लोगों का आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सिसवन रेफरल अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...