सहरसा, अप्रैल 30 -- सहरसा, नगर संवाददाता। राष्ट्रभक्ति, समर्पण और त्याग की मिसाल रहे महान दानवीर भामाशाह की जयंती पर मंगलवार को मीर टोला स्थित वैश्य समाज कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने कहा कि दान की चर्चा होते ही भामाशाह का नाम बच्चा-बच्चा की जुबान पर आता है। जब-जब राणा का भाला चर्चा में आएगा, तब-तब भामा का दान भी लोगों के स्मरण में आएगा। वे नींव के ऐसे पत्थर थे, जिन्होंने हिन्दुत्व की बुलंद इमारत को खड़ा किया। भाजपा जिला मंत्री एवं वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि राजस्थान की वीर भूमि पर जन्मे भामाशाह ने अपनी समस्त संपत्ति राष्ट्र सेवा के लिए महाराणा प्रताप को अर्पित कर दी थी। विशेष रूप से 1576 ई. के भीषण हल्दीघाटी युद्ध के पश्चात जब महाराणा...