मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूतापट्टी श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को भक्त शिरोमणि आलू सिंह चौहान के पौत्र महाराज मोहन दास का मुजफ्फरपुर आगमन हुआ। इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से महाराज का स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि महाराजश्री ने अपने हाथों से बाबा श्याम पर इत्र समर्पित किया। अध्यक्ष गोपाल ढंढारिया, महामंत्री बिनोद बंका ने बाबा श्याम के नाम का चांदी का निशान देकर महाराजश्री मोहन दास का स्वागत किया। मौके पर सज्जन सुरेका, हरिओम गुप्ता, जगदीश बंका, संदीप कौशिक, आशीष मोजसिया, शंकर केजरीवाल, अशोक खेतान, सोहन अग्रवाल, प्रदीप खंडेलिया, आकाश भीमसेरिया, देवांग पोद्दार, जैकी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...