गिरडीह, नवम्बर 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड के असको गांव में मगध सम्राट महाराज जरासंध की 5228वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मौके पर उनकी तस्वीर पर पूजा-अर्चना की गई, जिसमें प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए कई लोगों ने हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने महाराज जरासंध की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की। मौके पर ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी ने कहा कि महाराज जरासंध ने द्वापर युग में मगध को विश्व मानचित्र पर स्थापित किया था। उन्होंने चंद्रवंशी समाज की एकता को जयंती का प्रतीक बताया। हिंदी और हिंदू धर्म कैलेंडर के अनुसार, महाराज जरासंध की जयंती हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है, जिसे 'जेठान' के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन पूरे भारतवर्ष में महाराज जरासंध की जयंती मनान...