मथुरा, नवम्बर 30 -- मिथिला के गौरव एवं दरभंगा राज के अंतिम शासक महाराज डॉ. कामेश्वर सिंह की 118वीं जयंती पर कृष्णा धाम कॉलोनी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इसमें उनके कृतित्व और समाजोपयोगी कार्यों को स्मरण किया गया। अखिल भारतीय मैथिल ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव भारद्वाज ने उन्हें उदारवीर बताते हुए कहा कि महाराज कामेश्वर सिंह ने देशभर के कई शैक्षणिक संस्थानों को उदारतापूर्वक दान देकर समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि मिथिला धर्म, कर्म और मोक्ष की पावन भूमि है, जहां साधना, तंत्र, मंत्र और ज्ञान की अद्भुत परंपराएं आज भी जीवित हैं। महासचिव श्रीराम शर्मा ने कहा कि मिथिला ज्ञान एवं साहित्य की उर्वर भूमि रही है। महाराज कामेश्वर सिंह ने शिक्षा, कृषि, उद्योग और आधुनिक ज्ञान के विस्तार में अहम भूमिका ...