दरभंगा, नवम्बर 28 -- दरभंगा। महाराजाधिराज डॉ. सर कामेश्वर सिंह का 118वां जन्म दिवस समारोह महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन के तत्वावधान में कल्याणी निवास में 28 नवंबर को होगा। फाउंडेशन के कार्यपालक पदाधिकारी श्रुतिकर झा ने बताया कि गत वर्षों की तरह महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह स्मृति व्याख्यान आयोजित किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता लनामिवि के पूर्व इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. धर्मेंद्र कुमर करेंगे। समारोह में फाउंडेशन से प्रकाशित कामेश्वर सिंह स्मृति व्याख्यानमाला का पांचवां खंड 'इंडिया : माइग्रेशन, माउंटेन एंड मोरालिटी' नामक पुस्तक का लोकार्पण भी होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...