हल्द्वानी, सितम्बर 27 -- हल्द्वानी। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। मीरा मार्ग स्थित प्याऊ और अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता, संयोजक नीरज प्रभात गर्ग के निर्देशन में हुए महोत्सव में कांता बैंक्वेट हॉल में हवन पूजन का आयोजन किया गया। इसमें 18 गोत्रों के प्रतीक स्वरूप 18 दंपतियों ने भाग लिया। युवा समिति ने 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। संचालन मनोज अग्रवाल व मनोज कुमार अग्रवाल ने किया। यहां पायल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, रामकिशोर अग्रवाल, अनीश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, सुशील कुमार बंसल, भगवान सहाय अग्रवाल, सुशील अग्रवाल पप्पी, कैलाश चंद्र अग्रवाल, बद्री प्रसाद गुप्ता, अशोक अग्रवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...