मुरादाबाद, फरवरी 13 -- प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा महाराजा सूरजमल जयंती के अवसर पर गुरुवार को आशियाना स्थित पार्क में पौधारोपण किया गया। शहीद भगत सिंह पार्क में बेल और रुद्राक्ष के पौधे रोपे गए। ट्रस्ट के संस्थापक नैपालसिंह पाल ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने केवल एक वीर योद्धा थे, बल्कि भरतपुर के संस्थापक, कुशल रणनीतिकार और आदर्श शासक भी थे। अपने पराक्रम, दूरदृष्टि और न्यायप्रियता से उन्होंने सशक्त और संगठित शासन की नींव रखी थी। इस दौरान शुभम कश्यप, देवेंद्र सिंह जटराना, अनूप सिंह बग्गा, अनूप गुप्ता, हरवेंद्र पाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...