सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- अंबाला रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को महाराजा बिजली पासी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाराजा बिजली पासी को महान योद्धा बताते हुए उनके जीवन और संघर्ष से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं एसआईआर प्रभारी भुवन भास्कर जोशी ने कहा कि महाराजा बिजली पासी एक महान योद्धा थे, जिन्होंने समाज के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य किए। वे पासी समाज का गौरव थे और उनका युद्ध कौशल आज भी प्रेरणा के रूप में पहचाना जाता है। जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि महाराजा बिजली पासी का राज्य सातन कोट क्षेत्र में था, जो वर्तमान में उन्नाव के निकट स्थित मान...