भदोही, दिसम्बर 1 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुरियावां स्थित ओवरब्रिज के पास रविवार को महाराजा बिजली पासी की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। आल इंडिया युवा शक्ति सेना के बैनर तले आयोजित जयंती कार्यक्रम में लोगों ने महाराजा बिजली पासी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया। इसमें मुख्यअतिथि रहे लखनऊ से आए मोहन लालगंज के सांसद आरके चौधरी ने बिजली पासी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोगों ने 51 किलो का माला पहनाकर सांसद का भव्य स्वागत किया। इस दौरान कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक माह तक जगह-जगह जयंती मनाई जाएगी। पासी समाज आज भी बिखरा हुआ है उसे समाज के नौजवानों को आगे बढ़ते हुए समाज को एक जुट करना होगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी में पासी समाज के बारह पु...