मिर्जापुर, दिसम्बर 26 -- मिर्जापुर,संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को महाराजा बिजली पासी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष कहा कि बिजली पासी 12 वीं सदी के महानराजा उत्तरी भारत में लोकप्रिय थे। लखनऊ के पास अवध प्रांत के बिजनौर गढ़ के राजा थे। उन्होंने लखनऊ और इसके आस-पास 12 किले का निर्माण करवाया था। झल्लू यादव, वन्दना गुप्ता, रवि सोनकर, अनीष खान, जमाल अहमद, सियाराम जैसल, अंकुर यादव, इंद्रेश कुमार, राम नारायण, श्याम सुन्दर सोनकर, मनोज कुमार धईकार, जयशंकर यादव, अहमद नवाज आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...