अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री अग्रवाल महासभा ने सोमवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष में अग्रसेन चौक पर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रभात फेरी निकाली। गीत-संगीत के साथ महाराजा अग्रसेन का डोला चला। श्री अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के अग्र बंधु अग्रसेन चौक पर जमा हुए। सुबह 8 बजे विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान मनोज गोयल पत्नी समेत उपस्थित रहे। सभी अग्र बंधुओं ने आहुति देकर यज्ञ किया। मुख्य अतिथि प्रशांत सिंघल महापौर, डॉ. राजीव अग्रवाल भाजपा, अमरीश गर्ग ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लोगों ने महाराजा जी के जयघोष किए। इस दौरान विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में अग्र बंधु दुपिया वाहन के साथ शामिल रहे। प्रभात फेर...