फतेहपुर, जनवरी 1 -- जहानाबाद। कस्बे के एक गेस्ट हाउस में बुधवार को भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष लाल सिंह सूर्यवंशी की अगुवाई में महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती मनाई गई। जिसमें यशवीर सिंह ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दया राम सिंह खंगार ने की। कायक्रम में समाज को एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किए जाने के साथ शिक्षा को बढ़ावा, बेरोजगारी दूर करने एवं युवाओं को नशे से दूर रहने की सीख देने के साथ साथ राजनीति में हिस्सेदारी की चर्चा हुई। यहां कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बाबू सिंह, धीरेन्द्र सिंह, राम करन सिंह, अमित सिंह, नीरज सिंह खंगार, प्रहलाद सिंह प्रधान अमित सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...