नई दिल्ली, फरवरी 24 -- 350 छात्र हुए शार्टलिस्ट नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के महाराजा अग्रसेन कॉलेज में दो दिवसीय जॉब फेयर 2025 का आयोजन किया गया। जॉब फेयर के पहले दिन कुल 20 कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 350 प्रतिभागियों का चयन अगले चरण के लिए किया गया, जो संबंधित कंपनियों में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डीयू के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रो.पायल मागो ने कहा कि विद्यार्थियों को उद्यमिता कौशल सीखना चाहिए। उन्होंने सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान के बीच की खाई को पाटने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही यह भी कहा कि कुशल कार्यबल विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में सहायक हो सकता है, जहां शहरी और ग्रामीण युवाओं के लिए समान व बेहतर अवसर मिल सकते हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार तिवार...