शामली, सितम्बर 23 -- शामली। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मे महाराजा अग्रसैन जयंती एवं शारदीय नवरात्र का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता संस्था के उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द ने महाराजा अग्रसैन के महत्वपूर्ण सिद्धान्तों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाराजा अग्रसैन ने अग्रोहा नामक एक नये शहर की स्थापना की जो बाद में एक समृद्ध गणराज्य बना। ये वैदिक समाजवाद के प्रवर्तक, युग पुरूष, शांतिदूत, प्रजा वत्सल्य, हिंसा विरोधी बलि प्रथा को बन्द को कराने वाले, करूणानिधि, सभी जीवों से प्रेम व स्नेह रखने वाले दयालु राजा थे। इन्होंने अपने राज्य में स्थापित होने वाले व्यक्ति को एक रूपया एक ईंट देने का आवाह्न करके सामाजिक संरचना का एक अनुकरणीय उदाहरण दिया था। प्रधानाचार...