आगरा, सितम्बर 21 -- महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति की ओर से शोभायात्रा 24 सितंबर को बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजित की जा रही है। शोभायात्रा बसंत गार्डन, कैलाशपुरी से प्रारम्भ होकर मदिया कटरा, लोहमंडी चौराहा, लोहमंडी बाज़ार होते हुए राजा मंडी स्थित श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला में सम्पन्न होगी। यात्रा में भव्य झांकियां, बैंड-बाजे तथा विभिन्न सांस्कृतिक आकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे। विशेष रूप से अग्रवाल समाज के बच्चे राजकुमार एवं राजकुमारी के रूप में शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। समिति ने सभी समाजबंधुओं एवं नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार इस भव्य शोभायात्रा में सम्मलित होकर महाराजा अग्रसेन का आशीर्वाद प्राप्त करें। अध्यक्ष दीप कुमार गर्ग, संजय अग्रवाल, अनन्य अग्रवाल, पंकज जैन, सत्येंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, अनूप मित...