बिजनौर, अक्टूबर 27 -- वैश्य सभा के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। शनिवार की देर शाम हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि शशि गुप्ता जनरल मैनेजर चांगीपुर शुगर मिल नूरपुर ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने अग्रगीत झंडागान की प्रस्तुति दी। मनोज अग्रवाल, नवीन अग्रवाल के संचालन में चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिटिल स्टार प्ले स्कूल व शकुंतला इंटर कॉलेज के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति दी। मुख्यअथिति शशी गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों को सम्मानित करना अच्छी बात है। समाज का कोई भ...