कटिहार, सितम्बर 23 -- कटिहार निज संवाददाता अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन 23 सितंबर को अग्रसेन भवन में किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सचिव सुरेश अग्रवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे अग्रसेन महाराज की मूर्ति पूजन, अपराह्न 3 बजे शोभायात्रा और संध्या 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्रकाश भोपालका ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत समाज के बच्चों द्वारा राजस्थानी एवं मारवाड़ी गानों पर नृत्य प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। नृत्य प्रतियोगिता 5 से 8 और 9 से 12‌ आयु के बच्चों के बीच अलग-अलग समूह में होगी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 5 से 10 वर्ष के बच्चों के बीच होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...