रामपुर, सितम्बर 24 -- अग्रवाल सभा की ओर से चम्पा कुंवरी धर्मशाला में मंगलवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभा के अध्यक्ष प्रवेश कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रवेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को एकता,सहयोग और सेवा का मार्ग दिखाया। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश समाज में फैलाना चाहिए। सभा के महामंत्री डॉ. अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जी की नीतियां हमें यह सिखाती हैं कि समाज तभी प्रगति करता है जब हर व्यक्ति एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आए। कार्यक्रम में बरेली से पधारे पंडित जी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर ज्वाला मइया का जागरण किया। माता की भेंटों और भजनों से पूरा पंडाल भक्त...