लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- महाराजा अग्रसेन जी के 5149 वें जन्मोत्सव पर सोमवार को लखीमपुर व तिकुनिया में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। लखीमपुर में शोभा यात्रा शाम को पांच बजे से श्री मारवाड़ी मन्दिर से सदर चौराहा से शुरू हुई। यह शोभायात्रा हीरालाल धर्मशाला, गुरु गोविन्द सिंह चौक होते हुए सौजन्या चौक होते सूर्य लॉन पहुंची। सूर्या लॉन में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेधावी छात्रों का सम्मान और पुरस्कार वितरण होगा। उधर तिकुनिया में भी महाराजा अग्रसेन जयंती पर कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के बच्चों ने भी भाग लिया। महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में धूमधाम से महाराजा अग्रसेन जयंती मनाते हुए पं. हेमंत शर्मा ने पूजा और आरती कराई। इसके बाद महाराजा की गद्दी की सर्वाधिक बोली 7100 रुपए लगाकर दुर्गाप्रसाद ग...