आगरा, अक्टूबर 3 -- महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में चल रहे पांच दिवसीय कथा महोत्सव के अंतर्गत आज दूसरे दिन की कथा में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा के शुभारंभ से पहले कथावाचक महाराज का माल्यार्पण महावीर मंगल, वीडी बंसल, विष्णु अग्रवाल, उमेश कंसल ने किया। कथा वाचक गौरदास ने महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र के प्रेरणादायी प्रसंगों को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन न केवल एक आदर्श राजा थे। बल्कि करुणा, समानता और समाज कल्याण के प्रतीक भी थे। उनके शासनकाल में हरेक नागरिक को सम्मान, सुरक्षा और सुख-सुविधाएं प्राप्त थीं। अग्रसेन जी ने अपनी नीतियों से समाज में सहयोग और समरसता की मिसाल कायम की। जब महाराजा अग्रसेन ने विवाह किया तो उन्होंने अपनी पहली पत्नी माधवी से विवाह के पश्चात समाज में समानता के भाव को और प्रग...