फरीदाबाद, अगस्त 5 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। आल्हापुर में महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन में सोमवार को उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री विपुल गोयल और खेल मंत्री गौरव गौतम शामिल हुए। वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन को पूरे समाज का पथप्रदर्शक बताया। राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महापुरुष किसी एक जाति के नहीं, बल्कि पूरे समाज के होते हैं। उन्होंने महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के सिद्धांतों को आज के दौर में भी प्रासंगिक बताया। विपुल गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर अग्रोहा में टीले की खुदाई करवाई जा रही है, जिससे महाराजा अग्रसेन के इतिहास से जुड़ी जानकारी सामने आई है। मंत्री ने समिति के समाज सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा कार्य युवाओं को प्रेरित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा क...