कोटद्वार, सितम्बर 22 -- श्री वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से सोमवार को महाराजा अग्रसेन के 5149 वें जन्मोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर लालबत्ती चौक पर स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ सभा अध्यक्ष सुबोध गर्ग, महामंत्री नरेंद अग्रवाल, महिला सभा अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास दीप मित्तल सहित अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के आदर्शो पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि वे एक कर्मयोगी थे जो सभी के लिए समृद्धि का मंत्र देते थे। उन्होंने ने हमें त्याग, सहयोग, समानता और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। उन्होंने समाज को जोड़ने और सबको साथ लेकर चलने की शिक्षा दी। उन्होंने एक समतामूलक समाज सुनिश्चित कर...