कानपुर, नवम्बर 13 -- बरामद हुआ माल गिरफ्तार करने वाली टीम को दिया जाय जहां एक ओर पुलिस 33 लाख की चोरी के एक आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर अपनी वाह वाही कर रही है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित समेत व्यापारी इस खुलासे से नाखुश हैं। पीड़ित सर्राफ भोलेन्द्र वर्मा का कहना है कि पुलिस ने 33 लाख की चोरी में केवल 33 हजार की कीमत का माल बरामद किया है। जिससे वे नाखुश हैं। उनका आरोप है कि पुलिस शत प्रतिशत बरामदगी का दावा कर रही है। जिसके चलते उन्होंने निर्णय लिया है कि वे बरामद हुआ माल ईनाम के रूप में गिरफ्तार करने वाली टीम को देंगे। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को एक पत्र भी भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...