सीवान, फरवरी 28 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को हुए गोरेयाकोठी व बसंतपुर के प्रमुख व उप प्रमुख चुनाव हुआ। चुनाव से पूर्व गोरेयाकोठी प्रखंड के हेतिमपुर पंचायत के क्षेत्र संख्या 2 के बीडीसी सदस्य प्रेमचंद कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीडीसी सदस्य ने पुलिस हिरासत में गोरेयाकोठी के प्रमुख पद के लिए हुए मत विभाजन में भाग लिया। मालूम हो कि पूर्व से एक मामले में उनपर वारंट निर्गत किया गया था, जिस आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...