सीवान, जनवरी 30 -- महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में बुधवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। राम लखन चौक के पास चलाए गए अभियान के दौरान थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि 12 वाहनों का 17 हजार रुपये का चालान काटा गया। इसमें दो पहिया और चार पहिया वाहन भी शामिल हैं। वाहन चालकों के हेलमेट नहीं लगाने, चार पहिया वाहन के चालक के सीट बेल्ट नहीं लगाने सहित अन्य नियमों का उलंघन करने पर यह कार्रवाई की गयी है। एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि सड़क हादसे में सबसे अधिक मौत चालकों के हेलमेट नहीं लगाने से होती है। उन्होंने आम जनता से अपील किया कि अपने बच्चों और परिवार का ख्याल रखें और बिना हेलमेट वाहन लेकर सड़क पर नहीं निकले। बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचान...