रुद्रपुर, मई 13 -- रुद्रपुर संवाददाता। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की बैठक प्राधिकरण कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में अमृत उपयोजना के अन्तर्गत तैयार की जा रही रुद्रपुर एवं काशीपुर महायोजना-2041 के प्रारूप पर विस्तार से चर्चा की गई। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग तथा कन्सल्टेन्ट कंपनी द्वारा महायोजना प्रारूप का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें भू-उपयोग, रिंग रोड के इर्द-गिर्द संभावित विकास और पूर्व में आमंत्रित आपत्तियों व सुझावों पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि जन-सामान्य से एक बार फिर आपत्तियों व सुझावों के लिए एक माह का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उपाध्यक्ष जय किशन ने बताया कि रुद्रपुर एवं काशीपुर महायोजना में प्रस्तावित भू-उपयोग और विकास की दिशा का स्थलीय परीक्षण नगर नियोजन विभाग, प्राधिकरण और कन्सल्टेन्ट की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जा...