जमुई, मई 6 -- खैरा । निज संवाददाता चौहान डीह गांव के शिवालय के प्रांगण में महायज्ञ मंच पर अयौध्या से पधारी साध्वी राधिका किशोरी के प्रवचन को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण प्रतिदिन श्रवण कर रहे हैं ।अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि त्रेता युग में अयौध्या के राजा चक्रवर्ती दशरथ को महर्षि वशिष्ठ ने पुत्रेष्टि यज्ञ करने की सलाह दिया । उन्होंने ऐसा ही किया । यज्ञ के बाद तीनों रानियो से चार पुत्र का जन्म हुआ । भगवान राम के अवतरित होने की सूचना से अयौध्या के घर-घर में खुशियां छा गई । सभी देव एवं देवियों ने पुष्प की वर्षा की। और सभी पुलकित हो उठे। यह देखकर माता पार्वती ने महादेव से पूछी की अयोँध्या में राम का जन्म हुआ है । तब उन्होंने कहा कि भगवान का जन्म नहीं होता है बल्कि उनका अवतार होता है और उनका बास हर प्राणियों के आत्मा मे...