बरेली, अक्टूबर 13 -- गांव में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दूसरे दिन प्रवचन में भगवान सत्यनारायण की कथा सुनाई गई। यज्ञ के बाद वृंदावन से पधारे खुशी राम महाराज ने बताया कि सूत जी ऋषियों से कहते हैं । सत्यनारायण भगवान के व्रत का बहुत महत्व है। काशीपुरी नगरी में एक अत्यंत निर्धन ब्राह्मण रहता था। भगवान ने उससे पूछा कि तुम इतने दीन क्यो हो। इस पर ब्राहमण ने कहा कि कोई उपाय बतायें। भगवान ने उससे कहा कि सत्यनारायण भगवान मनोवांछित फल देने वाले हैं, इसलिए तुम उनका पूजन करो। इसे करने से मनुष्य सभी दुखों से मुक्त हो जाता है। काशी के मुख्य वाचक ध्रुवाचार्य जी महाराज, रघुवंशाचार्य, नौमिशरण्य के संजय मिश्रा, स्वामी उदयाचार्य त्रिदंडी महाराज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...