लखीसराय, मई 5 -- सूर्यगढ़ा। निज प्रतिनिधि प्रखंड के किरतपुर पंचायत के किसनपुर गांव में आयोजित श्री श्री108 श्री महाविष्णु महायज्ञ में संध्या 7:30 बजे तक साध्वी जया किशोरी की कथा की प्रस्तुति की जाती है। इसके बाद 9:30 बजे रात तक राघव महाराज की कथा व प्रवचन कार्यक्रम हो रहा है। भगवान राम का पृथ्वी पर मनुष्य के रुप में जन्म लेकर अत्याचारी रावण व अन्य दुष्टों के विनाश ,बाल-लीला एवं वन-गमन की मार्मिक कथा की प्रस्तुति से लोग मुग्ध हो गए।इसके बाद इसी मंच से रात्रि में रासलीला का आयोजन हो रहा है। आगामी 10 मई तक ये सभी कार्यक्रम हैं। मेदनीचौकी पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में हैं। गांव के युवक भी निगरानी कर रहे हैं। लोगों की भीड़ उमड़ रही है और कई गांवों के लोग आ रहे हैं। संकीर्तन भी किया जा रहा है।झूले का आकर्षण भी है। वहीं रामपुर में भी सूर्य नाराय...