लखीसराय, मई 10 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के किरणपुर पंचायत के किसनपुर में आयोजित श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ में गत गुरुवार की रात में अयोध्या से आए राघव जी महाराज और उनकी शिष्या साध्वी किशोरी जया के द्वारा रामचरितमानस के आधार पर संगीतपूर्ण कथा की प्रस्तुति की गई। भगवान राम और लक्ष्मण विश्वामित्र मुनि के साथ राक्षसों का संहार करते हुए मिथिला के राजा जनक के राज्य में पहुंचते हैं। वहां राम और लक्ष्मण अपने गुरू विश्वामित्र के लिए फूल लाने बाग जाते हैं। वहीं सीता अपने सखियों के साथ गिरिजा पूजन के लिए आती है। अचानक ही बाग में भगवान राम और सीता के नयन चार हो जाते हैं। सीता म नही मन प्रभु राम से प्रेम कर बैठती है और माता पार्वती से विवाह करने का वर मांग लेती है। राजा जनक के द्वारा धनुष भंग स्वयंवर में रावण समेत अनेक प्रदेशों के भूप पह...